उदयपुर, 17 अक्टूबर 2024: लघुउद्योग भारती और उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कल यूएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम में *11 दिसम्बर 2024* को होने वाली इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों पर व्यापक चर्चा की गई। यह समिट विशेष रूप से एमएसएमई उद्यमियों के विकास और विस्तार पर केंद्रित होगी।
बैठक में जिलाधीश श्री अरविंद पोसवाल, रिको सीईओ श्री पांड्या, और जिला औद्योगिक केंद्र प्रभारी श्री शैलेन्द्र* की उपस्थिति में *लघुउद्योग भारती के अध्यक्ष श्री मनोज जोशी व उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री पंकज गंगावत ने लघु उद्यमियों की जमीन अलॉटमेंट से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया, जो लंबे समय से लंबित चल रही हैं। उन्होंने बताया कि सुखेर के मार्बल उद्यमियों ने विस्तार के लिए 250 एप्लीकेशन्स प्रस्तुत किए हैं, जो लगभग *600 करोड़* रुपये के नए निवेश की योजना के साथ तैयार हैं।
यह जोर दिया कि हर उद्योगपति की यात्रा लघु उद्योग से ही शुरू होती है, जो बाद में बड़े उद्योगों में परिवर्तित होती है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास ऐसी योजनाएं होनी चाहिए जो लघु उद्यमियों को उनके उद्यम विस्तार में सहायता प्रदान करें। उन्होंने सरकार का ध्यान इस ओर खींचते हुए कहा कि केवल 100 करोड़ या 1000 करोड़ के बड़े उद्योगपतियों की चिंता करना और उनकी सहूलियत के लिए नीतियां बनाना पर्याप्त नहीं है। लघु उद्यमियों के विकास के लिए भी प्रभावी योजनाओं और नीतियों की जरूरत है।
इस बैठक में जिलाधीश महोदय, रिको प्रभारी, और जिला औद्योगिक अधिकारी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया। आगामी राजस्थान राइजिंग समिट में इन एप्लीकेशन्स को एक बड़े एमओयू के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जो न केवल क्षेत्र में निवेश के नए अवसर खोलेगा, बल्कि उद्यमिता के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
इस आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष - श्रीमती रीना जी राठौर,चित्तौड़ प्रांत उपाध्यक्ष - श्री राकेश जी वरडिया,प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य - श्री महेंद्र जी मांडवत व लघुउद्योग भारती की सभी इकाइयों के अध्यक्षों की गरिमा मय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और महत्वपूर्ण बना दिया।
-उदयपुर उद्योग दर्पण प्रदर्शनी जनवरी 2025 में
-लघु उद्योग भारती कार्यकारिणी का किया विस्तार
-मार्बल निर्यात इकाइयाँ कंटेनर की कमी से परेशान
-खनिज पीसने वाली इकाइयाँ टीपी पर सरकार के रुख़ से निराश
उदयपुर, 13 अगस्त, लघु उद्योग भारती उदयपुर की सातों इकाई की कार्यकारिणी की बैठक मनोज जोशी की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम आयोजित की गई।
बैठक में सभी इकाई अध्यक्षों ने अपनी-अपनी इकाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और संगठन के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया तथा उद्योगों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया।
मादड़ी, गुडली व कलडवास खनिज पीसने वाली ओद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने सरकार के TP के निर्णय को लेकर निराशा के साथ ही खनिज विभाग के पोर्टल की ख़ामियों के प्रति रोष भी प्रकट किया। कलडवास इकाई से महिला उद्यमी शुभ्रा जोशी ने बार-बार होने वाली विद्युत ट्रिपिंग तथा अघोषित पावर कट से हो रही परेशानी व उत्पादन में नुक़सान की ओर ध्यान इंगित किया। गिर्वा इकाई के मुकेश सिन्हा ने मार्बल निर्यात इकाइयों को कंटेनर की कमी से निर्यात में हो रही परेशानी के बारे में बताया।
अध्यक्ष मनोज जोशी ने उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र ही सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल चर्चा कर व्यावहारिक हल निकालने का प्रयास करेगा।
-उदयपुर उद्योग दर्पण प्रदर्शनी जनवरी 2025 में
लघु उद्योग भारती अध्यक्ष मनोज जोशी ने हाल ही में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ हुई चर्चा की जानकारी दी, जिसमें 10 से 13 जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली "उदयपुर उद्योग दर्पण" प्रदर्शनी के लिए अखिल भारतीय कार्यकारिणी से स्वीकृति प्राप्त होने के बारे में बताया।
-लघु उद्योग भारती कार्यकारिणी का किया विस्तार
बैठक में कार्यकारिणी विस्तार के तहत निम्नलिखित सदस्यों को लघु उद्योग भारती की विभिन्न इकाइयों की कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया - मुकेश सिन्हा एवं उमाप्रताप सिंह गिर्वा इकाई उपाध्यक्ष, ओम दवे सहसचिव; आलोक बोलिया एवं चर्चिल जैन कार्यकारिणी सदस्य उदयपुर मुख्य इकाई; बाबुसिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष, अनिल सोनावत सहसचिव एवं विक्रम सिंह गुर्जर कार्यकारिणी सदस्य कलड़वास इकाई; मुकेश चौधरी कार्यकारिणी सदस्य मादड़ी इकाई।
उदयपुर इकाई सचिव कपिल सुराणा का मार्बल प्रोसेसर समिति के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचन पर प्रदेश उपाध्यक्ष रीना राठौड़, चित्तौड़ प्रांत उपाध्यक्ष राकेश वर्डिया व प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य महेंद्र मांडवत ने उपरना ओढ़ा कर अभिनंदन किया। बैठक में कलड़वास इकाई अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, गिरवा इकाई अध्यक्ष हरिओम पालीवाल, सुखेर इकाई अध्यक्ष तेजेंद्रपाल सिंह रोबिन, गुढ़ली इकाई अध्यक्ष रविकान्त शर्मा, मादड़ी इकाई अध्यक्ष हेमंत जैन के साथ सभी इकाइयों के बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक का समापन सकारात्मक चर्चा और भविष्य की कार्य योजनाओं के निर्धारण के साथ किया गया।
बैठक में कार्यकारिणी विस्तार के तहत निम्नलिखित सदस्यों को लघु उद्योग भारती की विभिन्न इकाइयों की कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया - मुकेश सिन्हा एवं उमाप्रताप सिंह गिर्वा इकाई उपाध्यक्ष, ओम दवे सहसचिव; आलोक बोलिया एवं चर्चिल जैन कार्यकारिणी सदस्य उदयपुर मुख्य इकाई; बाबुसिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष, अनिल सोनावत सहसचिव एवं विक्रम सिंह गुर्जर कार्यकारिणी सदस्य कलड़वास इकाई; मुकेश चौधरी कार्यकारिणी सदस्य मादड़ी इकाई।
Udaipur Udyog Darpan
Copyright © 2024 LAGHU UDYOG UDAIPUR - All Rights Reserved.
Powered by LAGHU UDYOG BHARTI UDAIPUR
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.