गुडली औद्योगिक क्षेत्र में हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही अवैध वसूली की घटनाओं ने उद्योग जगत को हिला कर रख दिया है। इन गतिविधियों ने न केवल औद्योगिक इकाइयों के संचालन को प्रभावित किया है, बल्कि वहाँ कार्यरत सैकड़ों श्रमिकों के मन में भी गहरा भय पैदा कर दिया है। भयावह होती जा रही इस स्थिति ने औद्योगिक वातावरण को अस्थिर कर दिया है, जिससे उत्पादन और रोजगार दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इसी समस्या को लेकर लघु उद्योग भारती उदयपुर की गुडली इकाई ने 5 सितंबर को श्री मनोज जी जोशी (अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती उदयपुर) के नेतृत्व में एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस गंभीर मुद्दे को तुरंत प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। उद्योग संचालकों की सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों की पुनर्स्थापना के लिए कलेक्टर महोदय से इस समस्या के त्वरित समाधान की मांग की जाएगी।
इसके तहत, 6 सितंबर को लघु उद्योग भारती गुडली इकाई के अध्यक्ष श्री रविकान्त शर्मा, सचिव श्री दीपक हरकावत, और कोषाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उद्योग संचालक कलेक्ट्री कार्यालय पहुंचे। वहाँ उन्होंने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एसपी महोदय को ज्ञापन सौंपा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर एसपी साहब ने भी कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उद्योग जगत को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
उदयपुर, 05 जून। लघु उद्योग भारती उदयपुर आगामी 17 जून को उदयपुर के सभी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी, उद्योग जगत से जुड़े व्यवसायी व चार्टेड अकाउंटेंट संस्थाओं का उद्यम संगम करेगा।
लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि सभी इकाइयों की सम्मिलित कार्यकारिणी बैठक में उद्यमी संगम के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सभी ने सहमति दी। ज्ञातव्य है कि लघु उद्योग भारती विश्व का सबसे बड़ा लघु उद्यमियों का संगठन है जिसकी भारत के सभी जिलों में इकाइयां हैं तथा भारत में चालीस हजार से ज्यादा इसके सदस्य हैं।
जोशी ने बताया कि उपरोक्त उद्योग संगम में संभाग के अन्य उद्योग संगठनों को भी आमंत्रित किया जाएगा तथा व्यापार में सहूलियत के प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रियों को सौंपे जाएंगे। उद्योग संगम में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया है।
जोशी ने कार्यकारिणी बैठक में बताया कि बिजली बिलों में अब भी सरचार्ज हटाने पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है, जिससे कई औद्योगिक उपभोक्ताओं के मासिक बिलों में दस हज़ार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है। एक तरफ़ तो विद्युत आपूर्ति बिगड़ी हुई है, दूसरी ओर बढ़े हुए विद्युत बिलों से उत्पाद की लागत बढ़ रही है। ऐसे में राज्य सरकार को पुनः सरचार्ज हटाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बैठक में महिला इकाई से अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीमाली, रीना राठौड़, सुखेर इकाई अध्यक्ष रोबिन सिंह, राजेश शर्मा, गुडली इकाई अध्यक्ष रवि शर्मा, दीपक हरकावत, मादड़ी इकाई अध्यक्ष हेमंत जैन, अरुण बया, अरविंद अग्रवाल, प्रकाश फुलानी, कलड़वास अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, अभिजीत शर्मा, के साथ वरिष्ठ उद्यमी राकेश वर्डिया, महेंद्र मांडावत आदि उपस्थित थे।
लघु उद्योग भारती की गिर्वा इकाई का शीघ्र होगा गठन
-इसी संदर्भ में आज लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व में उदयपुर की छह इकाइयों के कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रस्ताव दिया कि उदयपुर के वे उद्योग जो निजी क्षेत्र में लगे हुए हैं तथा किसी रीको ओद्योगिक क्षेत्र में नहीं हैं उनकी भी शीघ्र ही नवीन इकाई गिर्वा का गठन किया जाएगा।
उदयपुर, दिनांक 11 जुलाई, लघु उद्योग भारती उदयपुर के प्रतिनिधिमंडल ने आज उदयपुर जिलाधीश से भेंट कर जिहादी तत्वों पर रोक लगाने एवं स्वर्गीय कनहैयालाल के परिजनों तथा गवाह और हताहतों को सुरक्षा की माँग की तथा इस बाबत महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता लघु उद्योग भारती अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि व्यापारी तथा उद्यमियों में इस हत्याकांड से भय तथा असमंजस की स्तिथि है। कुछ विशेष लोगों द्वारा भड़काऊ बातों से अविश्वास का वातावरण निर्मित हुआ है, जिसे तुरंत ठीक करने की आवश्यकता है। अजमेर दरगाह के ख़ादिमों के भड़काऊ बयानों तथा हिंदू व्यापारियों के बहिष्कार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जोशी ने कहा कि इस तरह की विभाजनकारी मानसिकता वाले लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरनाक हैं तथा यहाँ के सामाजिक ताने बाने को ख़राब करना चाहते हैं। ऐसे तत्वों को पहचान कर इन्हें गिरफ़्तार करें व कठोर विधिसम्मत कार्यवाही करने की माँग की।
प्रतिनिधिमंडल में महेंद्र मांडावत, कपिल सुराना, अभिमन्यु सिंह, तुषार मेहता, अरविंद मेहता, अरविंद अग्रवाल, ब्रिज भाटी, यशवंत मंडावरा, प्रकाश फुलानी, तथा राजेंद्र सुराना उपस्थित थे।
उदयपुर, दिनांक 10 जुलाई, लघु उद्योग भारती उदयपुर की सभी इकाइयों की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आयोजित की गई जिसमें जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह में उदयपुर में होने वाले इंडिया इंटरनेशन फेयर 2023 की आयोजन समिति का गठन किया गया। लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई अध्यक्ष कुंदन स्विचगियर के हेमंत जेन को आयोजन समिति का संयोजक मनोनीत किया गया।
लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि उदयपुर से पहले लघु उद्योग भारती द्वारा वर्ष 2014, 2015, 2016, 2018, 2022 में औद्योगिक मेले आयोजित किये गए हैं। उदयपुर में आयोजित इस ओद्योगिक प्रदर्शनी में स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों को अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय बजट में बेचने में सहायता मिलेगी।
शीघ्र ही ओद्योगिक प्रदर्शनी के सम्बंध में विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ उद्यमी राकेश वर्डिया ने मार्गदर्शन करते हुए कई उपयोगी सुझाव दिए। ओद्योगिक प्रदर्शनी के संयोजक हेमंत जेन ने बताया कि 4 दिवसीय ओद्योगिक प्रदर्शनी में नई तकनीक व सरकारी योजनाओं, स्टार्टअप्स, बैंकिंग इत्यादि पर नित्य सेमिनार आयोजित होंगे।
लघु उद्योग भारती की चार दिवसीय प्रदर्शनी में उदयपुर क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन में खनन उत्पादन में सहायक मशीनरी, मार्बल गेंग सॉ, वायर सॉ, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बिजली के मीटर, LED लाइट, प्लास्टिक उत्पादों के निर्माता, हैंडीक्राफ्ट, मार्बल, मार्बल इनले, नमकीन भुजिया, साबुन, प्रसाधन सामग्री के निर्माता इत्यादि अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
लघु उद्योग भारती अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि लघु उद्योग भारती के सदस्यों को इस मेले में भाग लेने पर विशेष प्रोत्साहन व छूट प्रदान की जाएगी। जुलाई माह में बुकिंग प्रारंभ की जाएगी। लघु उद्योग भारती का सदस्यता अभियान सभी औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहा है और इच्छुक उद्यमी इसकी सदस्यता ले सकते हैं। बैठक में कलड़वास इकाई अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र मांडावत, यशवंत मंडावरा, राजेंद्र सुराना, चंद्रप्रकाश शर्मा, सुनील मोगरा, प्रकाश फुलानी, अरविंद अग्रवाल, ब्रिज भाटी, राजेश शर्मा, केसु डांगी, हितेश जेन अरविंद मेहता उपस्थिति थे।
दयपुर, दिनांक 26 जून, लघु उद्योग भारती उदयपुर स्थानीय उद्यमियों की अंतरराष्ट्रीय पहचान कराने एवम उनके विशिष्ट उत्पादनों के प्रदर्शन हेतु इंडिया इंटरनेशन फेयर 2023 का आयोजन जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह में उदयपुर में आयोजित करेगा।
दिनांक 26 जून को उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम ओझा से जोधपुर में भेंट की। ओझा ने बताया कि लघु उद्योग भारती ने 2014, 2015, 2016, 2018, 2022 में औद्योगिक मेले आयोजित किये हैं। इसी कड़ी में उदयपुर में वोकल फ़ॉर लोकल व व्यवसाय के साथ पर्यटन की थीम पर इंडिया इंटरनेशनल फेयर 2023 आयोजित किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में यहां के स्थानीय उद्यमियों के साथ उदयपुर के बाहर राजस्थान के अन्य क्षेत्रों तथा भारत वर्ष से उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करेंगे। इस मेले में उद्योगिक उत्पादों में नई तकनीक व सरकारी योजनाओं, स्टार्टअप्स, बैंकिंग इत्यादि पर नित्य सेमिनार आयोजित होंगे। यह प्रदर्शनी चार दिवसीय होगी। जोधपुर गए प्रतिनिधिमंडल में उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी, मादड़ी इकाई अध्यक्ष हेमन्त जेन व प्रचार मंत्री यशवंत मंडावरा थे। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चोपड़ा के साथ प्रान्त इकाई के पदाधिकारियों ने पूर्व में आयोजित औद्योगिक मेलों के प्रबंधन संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान की।
लघु उद्योग भारती की चार दिवसीय प्रदर्शनी में उदयपुर क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन में खनन उत्पादन में सहायक मशीनरी, मार्बल गेंग सॉ, वायर सॉ, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बिजली के मीटर, LED लाइट, प्लास्टिक उत्पादों के निर्माता, हैंडीक्राफ्ट, मार्बल, मार्बल इनले, नमकीन भुजिया, साबुन, प्रसाधन सामग्री के निर्माता इत्यादि अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। लघु उद्योग भारती अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि लघु उद्योग भारती के सदस्यों को इस मेले में भाग लेने पर विशेष प्रोत्साहन व छूट प्रदान की जाएगी। जुलाई माह में बुकिंग प्रारंभ की जाएगी। लघु उद्योग भारती का सदस्यता अभियान सभी औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहा है और इच्छुक उद्यमी इसकी सदस्यता ले सकते हैं।
उदयपुर, दिनांक 29 अप्रैल, लघु उद्योग भारती के स्थापना दिवस पर उदयपुर की सभी इकाइयों का औद्योगिक मिलन सुखेर ओद्योगिक क्षेत्र में मार्बल भवन में आयोजित किया गया। लघु उद्योग भारती उदयपुर द्वारा आयोजित औद्योगिक मिलन में उदयपुर, कलड़वास, मादड़ी औद्योगिक इकाइयों के साथ महिला इकाई के सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। सदस्यों ने सामाजिक सरोकारों के कार्य करने का भी निर्णय किया। अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि लघु उद्योग भारती द्वारा अप्रधान खनिजों के ट्रांजिट पास संबधी खनिज ग्राइंडिंग इकाइयों को आ रही परेशानियों तथा सरकार द्वारा उसके लिए पोर्टल शुल्क प्रावधान को समाप्त करने हेतु शीघ्र ही मांग पत्र सौंपा जाएगा।
परिवहन व्यवस्था:- उदयपुर के सभी औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ते हुए स्मार्ट सिटी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की भी सदस्यों ने मांग उठाई। इससे श्रमिकों को सस्ता परिवहन उपलब्ध होगा।
अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि लघु उद्योग भारती का सदस्यता अभियान जोर शोर से चल रहा है। बढ़ती हुई सदस्य संख्या देखते हुए शीघ्र ही सुखेर तथा गुड़ली औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती की इकाइयों का गठन किया जाएगा।अभी उदयपुर में लघु उद्योग भारती की 4 इकाइयां कार्यरत हैं।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र डांगी ने लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय स्वरूप को बताते हुए कहा कि आज इसके तीस हजार से ज्यादा देश भर में सदस्य हैं। मिलन कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री रीना राठौड़, पिंकी माण्डावत, महेंद्र माण्डावत, हेमन्त जेन दक, राजेन्द्र सुराणा, प्रकाश फुलानी ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व कार्यक्रम में कलड़वास इकाई अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मादड़ी इकाई अध्यक्ष हेमन्त जेन ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव कपिल सुराणा ने किया ।
लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई की प्रथम कार्यकारिणी की घोषणा उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने की। अध्यक्ष हेमंत जैन, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिव अरुण कुमार बया, कोषाध्यक्ष प्रकाश फुलानी, सहसचिव शुभम डांगी तथा कार्यकारिणी सदस्य संजय कोठारी, प्रखर बाबेल, भरत भानावत, अरविन्द मेहता, नरेंद्र जैन का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर सदस्यों का प्रथम मासिक मिलन कुंदन स्विच गियर मादड़ी में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी संजय नेनावटी व श्री केतन कुमार पटेल RM उपस्थित थे। नेनावटी ने रीको की विभिन्न योजनाओं व छूट के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। उपस्थित सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं रीको अधिकारियों ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने रोड लाइट व पानी की अनियमित सप्लाई तथा पानी की लाइन न होने पर भी बिल देने का विषय उठाया। सदस्यों ने मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र को स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मांग की, जहां निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेय जल, हरीतिमा, रोड नम्बर एक के दोनों तरफ सुलभ शौचालय निर्माण की मांग की।
सघन सदस्यता अभियान: लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई अध्यक्ष हेमन्त जेन ने बताया कि लघु उद्योग भारती का सघन सदस्यता अभियान जारी है तथा नवीन सदस्यता का लक्ष्य 100 रखा है, तत्पश्चात कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर उदयपुर इकाई सचिव कपिल सुराणा, महेंद्र माण्डावत, सुशीम सिंघवी, सुबोध राजोरिया व अन्य उद्यमी उपस्थित थे।
Udaipur Udyog Darpan
Copyright © 2024 LAGHU UDYOG UDAIPUR - All Rights Reserved.
Powered by LAGHU UDYOG BHARTI UDAIPUR
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.